कैंसर के वार्निंग स‍िगनल

Image credit: Getty

डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास (निदेशक और प्रमुख, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी - रोबोट‍िक सर्जरी, बीएलके अस्‍पताल, दिल्‍ली) बता रहे हैं, कैंसर क्या है.

क्यों होता है कैंसर

Video credit: NDTV

कैंसर के कारण

Video credit: NDTV

कई तरह के कैंसर के असल कारणों को पहचान पाना अब भी मुश्किल है : डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास

Image credit: Getty

मुंह और गले के कैंसर में खाना खाते हुए गले में दिक्कत होना, कान में दर्द, आवाज में बदलाव, गर्दन में गांठ हो सकती है.

गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण

Video credit: NDTV


स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण

स्तन में गांठ इसका सबसे बड़ा लक्षण है, लेकिन हर गांठ कैंसर नहीं होती : डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास

Video credit: NDTV

लगातार कफ, सांस लेने में परेशानी, खांसी में खून आना लंग कैंसर की और इशारा करते हैं.

लंग कैंसर के लक्षण

Video credit: NDTV

दस्त, कब्ज़ की समस्या ठीक न होना पेट के कैंसर का लक्षण हो सकते हैं.

पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण

Video credit: NDTV

जानें किडनी, ब्लड कैंसर और अन्य गाइनी कैंसर के लक्षणों के बारे में.

अन्य कैंसर...

Video credit: NDTV

मुंह से खून आना, यूरीन और मल में खून आना भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

ब्लीडिंग होना

Image credit: Getty

खासकर तीन हफ्ते से ज़्यादा कफ की समस्या रहना भी कैंसर का कारण हो सकता है.

लगातार कफ की शिकायत

Image credit: Getty

अगर आपके शरीर में कोई बदलाव होता है - खासकर, जो नॉर्मल बदलाव नहीं है, तो यह भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Image credit: Getty

अधिक जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें